Ticker

6/random/ticker-posts

Whatsapp के Deleted मेसेज कैसे देखे ? How to see deleted messages ?

हेलो दोस्तों रीडर्स हॉटस्पॉट में आपका स्वागत है ।


अगर Whatsapp पर किसीने आपको मैसेज भेजा और आपके देखने से पहले ही उसने उस मैसेज को डिलीट कर दिया तो क्या आप उन्हें फिर से देखना चाहते हैं ?  क्या आप उस मैसेज को फिर से देखना चाहते हैं अगर हां तो यह पोस्ट आपके लिए पूरी जानकारी लेकर आया है यहां पर हम आपको व्हाट्सएप पर डिलीटेड मैसेजेस देखने का तरीका बताने वाले है ।



व्हाट्सएप के डिलीटेड मैसेज कैसे देखें ?

Whatsapp के Deleted मेसेज कैसे देखे ? 

How to see Whatsapp deleted messages ?


Whatsapp Messenger एक इंस्टेंट मैसेजिंग सर्विस है ।

इसकी सहायता से कोई भी व्यक्ति दुनिया के किसी भी कोने से और दुनिया की किसी भी जगह से दूसरी जगह पर अपना संदेश ऑडियो वीडियो या अपना लोकेशन भी शेयर कर सकते हैं ।

व्हाट्सएप बहुत ही लोकप्रिय एप्लीकेशन हो गया है और इसका उपयोग हर कोई करता है । व्हाट्सएप पर नए नए फीचर भी आते रहते हैं और उन्हीं में से एक फीचर मैसेज डिलीट करने का भी है ।

व्हाट्सएप पर लोग अक्सर गलती से कोई भी मैसेज भेज देते हैं और बाद में उन्हें लगता है कि वह मैसेज मैंने गलती से भेज दिया है तो उन्हें डिलीट कर देता है लेकिन उस व्यक्ति ने जिसको भी वह संदेश भेजा था उसे इस बात को लेकर जानने की बहुत उत्सुकता बढ़ जाती है कि आखिर वह मैसेज था क्या..?

हमें उस डिलीट किए हुए मैसेज की जगह पर सिर्फ " This Message was deleted " ही लिखा हुआ मिलता है ।

अगर आपने किसी के मैसेज को नहीं पढ़ा है तो मैसेज भेजने वाला यूज़र 1 घंटे के अंदर आप को भेजे गए मैसेज को डिलीट कर सकता है । 

पहले की बात करें तो व्हाट्सएप सिर्फ 7 मिनट का टाइम देता था मैसेज डिलीट करने के लिए ।

तो इसीलिए हम आपके लिए यह लेख लेकर आए हैं कि व्हाट्सएप पर डिलीट मैसेज कैसे देखें ? How to read deleted Whatsapp Messages...?

व्हाट्सएप पर भेजे गए सभी मैसेज नोटिफिकेशन लॉग में सेव रहते हैं ।

अगर मैसेज भेजने वाले की साइड से डिलीट कर दिया गया है फिर भी वह प्राप्तकर्ता के डिवाइस के नोटिफिकेशन हिस्ट्री में दिखाई देता है । आपको जरूरत है उस नोटिफिकेशन हिस्ट्री तक पहुंचने की ।

सामने वाले यूजर के द्वारा डिलीट किए गए मैसेज को पढ़ने के लिए आपको एक ऐप डाउनलोड करना होगा । 

एप्लीकेशन का नाम है Notisave App ।

आपको यह एप्लीकेशन प्ले स्टोर पर से डाउनलोड करना होगा । 


Notisave App

एप्लीकेशन का उपयोग करके आप कैसे डिलीटेड व्हाट्सएप चैट देख सकते हो


Notisave Application हर तरह के नोटिफिकेशन को सेव कर लेता है । 
इसके मुख्य फीचर अगर हम देखें तो,
  • Auto Save Notification Shown in notification bar
  • हर तरह का नोटिफिकेशन एक जगह पर ।
  • व्हाट्सएप स्टेटस भी सेव कर सकते हो आप । 
  • बिना व्हाट्सएप एप्लीकेशन ओपन करें आप मेसेज पढ़ सकते हो और रिप्लाई भी कर सकते हो । 


Step 1:- Download Notisave App


जब आप इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर पर से डाउनलोड कर लेते हो तब आप इसको ओपन करेंगे तो सारे एप्लीकेशन लोड होंगे और फिर इसका एक मेन पेज खुल जाएगा ।

गूगल प्ले स्टोर पर इस एप्लीकेशन को 10 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है ।


Step :- 2 Allow all permission


स्क्रीन पर आपको नोटिफिकेशन ऑटोस्टार्ट और स्टोरेज के रिगार्डिंग परमिशन भी मांगी जाएंगी आप Notisave App को सभी परमिशन Allow कर दे ।


Step :-3 Done , Enjoy


आपने यहां पर सभी जरूरी स्टेप को कंप्लीट कर लिया है अब आप इसका उपयोग अपने मोबाइल पर आए हुए सभी मैसेज को रीड करने के लिए कर सकते हैं । 

और हा अच्छी बात यह हे की आप Whatsapp App ओपन करे बिना ही यहा से मेसेज पढ़ कर रीपलाय भी कर सकते हो । 

आशा रखता हूं कि व्हाट्सएप मैं डिलीटेड मैसेज कैसे पढ़े आर्टिकल आप लोगों को काम आया होगा । 


धन्यवाद ।

Post a Comment

1 Comments