इसकी सहायता से कोई भी व्यक्ति दुनिया के किसी भी कोने से और दुनिया की किसी भी जगह से दूसरी जगह पर अपना संदेश ऑडियो वीडियो या अपना लोकेशन भी शेयर कर सकते हैं ।
व्हाट्सएप बहुत ही लोकप्रिय एप्लीकेशन हो गया है और इसका उपयोग हर कोई करता है । व्हाट्सएप पर नए नए फीचर भी आते रहते हैं और उन्हीं में से एक फीचर मैसेज डिलीट करने का भी है ।
व्हाट्सएप पर लोग अक्सर गलती से कोई भी मैसेज भेज देते हैं और बाद में उन्हें लगता है कि वह मैसेज मैंने गलती से भेज दिया है तो उन्हें डिलीट कर देता है लेकिन उस व्यक्ति ने जिसको भी वह संदेश भेजा था उसे इस बात को लेकर जानने की बहुत उत्सुकता बढ़ जाती है कि आखिर वह मैसेज था क्या..?
हमें उस डिलीट किए हुए मैसेज की जगह पर सिर्फ " This Message was deleted " ही लिखा हुआ मिलता है ।
अगर आपने किसी के मैसेज को नहीं पढ़ा है तो मैसेज भेजने वाला यूज़र 1 घंटे के अंदर आप को भेजे गए मैसेज को डिलीट कर सकता है ।
पहले की बात करें तो व्हाट्सएप सिर्फ 7 मिनट का टाइम देता था मैसेज डिलीट करने के लिए ।
तो इसीलिए हम आपके लिए यह लेख लेकर आए हैं कि व्हाट्सएप पर डिलीट मैसेज कैसे देखें ? How to read deleted Whatsapp Messages...?
व्हाट्सएप पर भेजे गए सभी मैसेज नोटिफिकेशन लॉग में सेव रहते हैं ।
अगर मैसेज भेजने वाले की साइड से डिलीट कर दिया गया है फिर भी वह प्राप्तकर्ता के डिवाइस के नोटिफिकेशन हिस्ट्री में दिखाई देता है । आपको जरूरत है उस नोटिफिकेशन हिस्ट्री तक पहुंचने की ।
सामने वाले यूजर के द्वारा डिलीट किए गए मैसेज को पढ़ने के लिए आपको एक ऐप डाउनलोड करना होगा ।
एप्लीकेशन का नाम है Notisave App ।
आपको यह एप्लीकेशन प्ले स्टोर पर से डाउनलोड करना होगा ।
1 Comments
ReplyDeletevery usefull post sir
if you are looking best articles for you read these posts
online paise kamane ke tarike
how to earn money online
rozdhan download and earn moeny
read whatsapp deleted messages
phone pe se bijli bill payment kaise karen